राजधानी रायपुर /सत्य का सामना / रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, जोन आयुक्त, निगम के अधिकारी एवं पार्षदों ने जोन O9 के अंतर्गत विभिन्न वार्डो का दौरा किया गया..
इस दौरान मुख्य मार्गो मे हो रही अवैध बेजा कब्ज़ा को हटाने, साफ सफाई, इंदिरा स्मृति गार्डन के सौन्दर्यकरण हेतु अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए..
इस अवसर पर अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं सैकड़ो आमजन मौजूद रहे…..