दुबई/भारत से पंगा पाकिस्तान को भारी पड़ता नजर आ रहा है। पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए मैच दुबई में कराने की पीसीबी की योजना खटाई में पड़ सकती है। असल में भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव को देखते हुए इस बात की संभावना बेहद कम है कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड इसे मंजूर करेगा। इसके पीछे यूएई के भारत और बीसीसीआई से दोस्ताना रिश्ते हैं।

यूएई इन रिश्तों को खराब नहीं करना चाहता। अमीरात क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने संकेत दिया है कि बोर्ड पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऐसे किसी भी अनुरोध को खारिज कर सकता है। गौरतलब है कि पीसीबी पहले ही ऐलान कर चुका है कि पीएसएल यूएई में होगा। सूत्र ने इसके लिए सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है ।