आईपीएल 2025/कोलकाता/ क्रिकेट के महाकुम्भ का कल आगाज हुआ ओपनिंग सेरेमनी में जहा सिंगर श्रेया घोषाल ने अपने जादुई अंदाज में लोगो का दिल जीता वही एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने भी अपने अंदाज में लोगो का मनोरंजन किया, वही शाहरुख़ खान ने विराट कोहली के साथ अपने फ़िल्म के गाने झूमें जो पठान पे ठुमके लगाए…
-
पहले मैच में आरसीबी ने केकेआर को हराया
आईपीएल के पहले मैच का पहला टॉस आरसीबी ने जीता और कोलकाता को बैटिंग के लिए बुलाया. केकेआर ने तेज शुरुवात की…हालांकि उनका पहला विकेट जल्दी गिरा हेजलवुड ने पहला विकेट लिया उसके बाद कप्तान रहाणे और सुनील नारायण के मैदान के चारो और शॉट लगाए और आरसीबी के गेंदबाज़ो को पस्त कर दिया, लेकिन कुणाल पंड्या के फिरकी के आगे मेजबान टीम ने घुटने टेक और केकेआर की पूरी टीम 174 रन ही बना पाई, रहाणे ने 56 रन और नारायण ने 44 रन बनाये कुणाल पंड्या को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिला..
टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी ने शुरू से ही मैच में पकड़ बना के रखी साल्ट और कोहली ने धुर्रे उड़ाते हुए केकेआर के गेंदबाज़ो को खूब धोया.. और मैच को एकतरफा कर दिया, कोहली ने नाबाद 59 और साल्ट ने 56 रन बनाये, कप्तान पाटीदार ने ताबड़तोड़ 34 रन बनाये..
प्लेयर ऑफ़ द मैच का कुणाल पंड्या को मिला….