दोस्तों ने गिफ्ट किया नीला ड्रम, दुल्हा सकपकाया दुल्हन शरमाई, मामला हमीरपुर का ……

उत्तर प्रदेश

हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक शादी समारोह में पहली बार दोस्तों ने ऐसा गिफ्ट दूल्हा और दुल्हन को थमाया जिसे देख बाराती और जनाती भी दंग रह गए। दूल्हे को जहां पसीना आया वहीं दुल्हन अपनी हंसी रोक नहीं पाई। इस अनोखे गिफ्ट ने एक बार फिर मेरठ कांड की यादें ताजा कर दी है। नीला ड्रम गिफ्ट दिए जाने की फोटो और वीडियो आज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस दौरान दोस्तों ने नवदंपति को झुनझुना भी थमाकर बजवाया।..

 

फोटो: दोस्तो द्वारा नीला ड्रम किया गया गिफ्ट

सत्य का सामना/ब्यूरो /हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के मंगरौल गांव निवासी शैलेन्द्र राजपूत का रिश्ता रिहुंटा गांव की सीमा के साथ तय हुआ था। इन दोनों की शादी के लिए राठ कस्बे के एक मैरिज गार्डन में इंतजाम किया गया था। बैंडबाजे के साथ दूल्हा सेहरा बांधकर निकला। बारातियों ने जमकर डांस किया। बारातियों के मैरिज गार्डन पहुंचने पर कन्या पक्ष के लोगों ने बारात की अगवानी की। द्वारचार के बाद टीके की रस्म हुई। फिर शादी के स्टेज में जयमाला की रस्में सम्पन्‍न कराई गई। दूल्हा और दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई।

जयमाल कार्यक्रम के दौरान वर और कन्या पक्ष के लोगों ने दूल्हा, दुल्‍हन के साथ तस्वीरें खिंचवाई। इसी बीच दूल्हे के ऐसे कुछ दोस्त जयमाल कार्यक्रम में गिफ्ट देने पहुंच गए जिन्हें देख दूल्हा समेत बाराती और जनाती भी हैरान हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *