रायपुर/ग्राम पंचायत नवागांव/विकासखंड अभनपुर ग्राम पंचायत नवागांव से सरपंच निर्वाचित हुए खगेश छबीली साहू ने सत्य का सामना वेब न्यूज़ से बातचीत में बताया कि बिजली, पानी ओर सड़क नवागांव की प्रमुख समस्या में से एक है इन्हें पूरा करने का प्रयास रहेगा और साथ ही गौठान की समस्या को दूर करने का पूरा प्रयत्न करेंगे..
खगेश साहू ने यह भी जोर देते कहा कि आठ उनकी प्रमुख वादे थे जो उन्हें पूरा करना जैसे शीतला माता मंदिर के पास बोर एवं गांव में होने वाले शादियों में कन्याओं को एक हजार रुपए की आर्थिक राशि प्रदान की जाएगी हर एक गारंटी को पूरा करना उनकी प्रमुख जिम्मेदारी रहेगी…..