मध्यप्रदेश /सत्य का सामना /मप्र राजगढ़ जिले सारंगपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है जहाँ एक मोटरसायकल से चलते हुए युवक के जेब में रही मोबाइल फट गयी जिससे युवक को गंभीर चोट आयी है…

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सारंगपुर का रहने वाला पानीपुरी का ठेला लगाने वाला 19 वर्षीय युवक अरविन्द सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए निकला हुआ था तभी टोल टैक्स के पास उसकी जेब में रखी मोबाइल फट गयी ओर तेज रफ़्तार से चलता हुआ युवक गंभीर रूप से घायल होकर निचे जमीन में गिर गया….
सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं
मोबाइल फटने से अरविंद के प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से जख्मी हो गए. वहीं, सड़क पर गिरने से उसे उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं. राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उसे सारंगपुर सिविल अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे शाजापुर के अस्पताल भेज दिया गया.