आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल /चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज रविवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत एक और आईसीसी ट्रॉफी उठाने के लिए तैयार है। इस टूर्नामेंट में अभी तक भारत एक भी मैच नहीं हारा है और टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों लय में चल रही है। वहीं, पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में भारत पर अधिक दबाव होगा।
भारत और न्यूजीलैंड की टीमों का रिकॉर्ड शानदार
आईसीसी प्रतियोगिताओं में भारत और न्यूजीलैंड की टीमों का रिकॉर्ड शानदार रहा है और दोनों के पास स्क्वॉड में दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। भारत के पास विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत की सफलताओं में बड़ा योगदान दिया है। कोहली ने तीन बार आईसीसी प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड जीता है। इस बार भी वह रंग में दिखाई दे रहे हैं। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी पारियां यादगार रही हैं।
मैं फैंस के तौर पर बहुत उत्सुक हूं
वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने कहा कि मैं फैंस के तौर पर बहुत उत्सुक हूं। मैं रीजनल भाषा में कमेंट्री करने के लिए भी काफी उत्सुक हूं। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में भारत फेवरेट है। क्योंकि, भारत ने अभी तक एक भी मैच इस टूर्नामेंट में नहीं गंवाया है। क्योंकि, टीम इंडिया फेवरेट है, इसलिए उस पर ज्यादा दबाव रहेगा। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दो टीमें ऐसी हैं, जो भारत को टक्कर दे सकती थीं।
पुरे देश में प्रार्थनाओ का दौर
वाराणसी– रविवार यानी आज दुबई में भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच चैंपियन ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होने वाले इस महामुकाबले को लेकर विश्वभर के क्रिकेट प्रेमी सुबह से ही मैच देखने को लेकर उत्साहित है। वाराणसी में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए भगवान हनुमान और बाबा श्री काशी विश्वनाथ से प्रार्थना किया जा रहा है। वाराणसी में 51 फीट ऊंचे भगवान हनुमान की प्रतिमा के समक्ष सैकड़ो क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) की जीत के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया।