भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैच के सीरीज़ का पहला एकदिवसीय मैच आज मोहाली खेला गया टॉस जीत के भारत ने कंगारूओं को पहले बैटिंग के लिए बुलाया भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले ही रोहित,विराट और हार्दिक को आराम दिया है ।ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहले बैटिंग करने मिचेल मार्श ओर डेविड वार्नर आये अभी पहला ओवर ही चल रहा था कि बोर्ड पे चार रन ही बने थे कि शमी ने मार्श को गिल के हाथों चलता किया 1 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आये स्मिथ ने वार्नर का बखुबी साथ दिया दोनो में बोर्ड पर 98 रन जोड़े ही थे कि जड्डू की गेंद पे वार्नर एक बार फिर से गिल को कैच दे बैठे वार्नर ने शानदार 52 रन बनाए जिसमें 6 चौका ओर 2 छक्के शामिल थे चार नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये लबुशेन ओर स्मिथ अभी संभले ही थे कि शमी ने एक शानदार गेंद से स्मिथ को बोल्ड किया 60 गेंद पे 41 रन की धीमी पारी खेली सजे बाद बल्लेबाज़ी करने आये ग्रीन,हिंग्लिश ओर स्टोनिस ने क्रमशः 39,31,45 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 10 विकेट पे 276 का स्कोर खड़ा कियातेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए वही बुमराह ने 43 रन देते हुए 1 विकेट लिया..
लक्ष्य का पीछा करने के चेन्नई के सुपरस्टार ऋतुराज गायकवाड़ ओर प्रिंस के नाम से मशहूर शुभमन गिल आये दोनों में जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए अर्द्धशतक लगाया ऋतुराज का यह पहला एकदिवसीय फिफ्टी था वहीं गिल ने भी तूफ़ानी पारी खेली भारत का पहला विकेट ऋतुराज के रूप में 22 ओवर में हुआ ऋतु 71 रन बना के एडम जम्पा की गेंद पे पगबाधा आउट हुए तब भारत का स्कोर 142/1 विकेट था । चोट के बाद बल्लेबाजी करने आये श्रेयस अय्यर कुछ ज्यादा नही कर पाये और तीन रन बनाके रन आउट हो गए अब स्कोर 148/2, हो गया था कप्तानी कर रहे केएल राहुल का यहाँ भी फार्म अच्छा रहा राहुल ने शानदार फिफ्टी लगाई ख़राब फार्म से जूझ रहे सुर्य कुमार यादव ने भी शानदार 49 गेंदों पे 50 रन बनाके आगामी मैचों के लिए अपनी दावेदारी पेश की ईशान किशन, ओर सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद जडेजा ओर राहुल ने भारत को 49 ओवर में जीत दिला दी और भारत ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया..