भारतीय टीम ने प्लेइंग-11 में आर.अश्विन को न चुनकर एक गलती कर दी है. वे सिर्फ पहली पारी के बारे में सोच रहे हैं. रविंद्र जडेजा से अधिक अश्विन ऑस्ट्रलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाजों को परेशान करते : अश्विन को प्लेइंग-11 में नहीं शामिल किए जाने पर रिकी पोंटिंग काफी अंचभित नजर आए अश्विन ऐसे गेंदबाज़ है जिसने कंगारुओं को हमेशा परेशान किया है दाएं ओर बाएं हाथ के बल्लेबाजों को अश्विन ने हमेशा परेशान किया है कही ये गलती भारत को wtc फाइनल में भारी न पड़ जाए । क्योंकि उमेश यादव की जगह अश्विन को टीम में लिया गया है और उमेश काफी संघर्ष करते दिख रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ों ने उमेश यादव को बखुबी खेला है ..अभी समाचार लिखे जानें तक भारत 151/5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही है ..