भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू क्रिकेट के बाद अब अपनी ज़िंदगी में दूसरी पारी की शुरुआत कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह जल्द ही आंध्र प्रदेश की सियासत में कदम रखेंगे. आपको बता दें कि अंबाती रायडू ने IPL सीज़न 16 के खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए अपना आख़िरी मैच खेला..अम्बाती रायडू ने 8 साल मुम्बई इंडियंस के लोए ओर 6 साल चेन्नई के लिए खेला इस दौरान वो मुम्बई के 3 ओर चेन्नई के लिए 3 ट्रॉफी जितने में सफल रहे अम्बाती रायडू ने अपना आखिरी आईपीएल मैच अहमदाबाद में गुजरात के खिलाफ फाइनल मैच खेला जिसमे बहुत ही महत्वपूर्ण पारी खेल कर आउट हुए 5 गेंद खेलकर 17 रन बनाए वो मैच वीनिंग पारी थी । अम्बाती रायडू ने एलान कर दिया था कि यह फाइनल उनका आखिरी मैच होगा .. satyakasamna.com ki ओर से अम्बाती रायडू को अपने दूसरी पारी की मंगलमय बधाई एवं शुभकामनाएं ..