महाकुंभ प्रयागराज/लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को संगम में डुबकी लगाई। दोनों नेताओं ने परमार्थ आश्रम निकेतन त्रिवेणी पुष्प अरैल में स्वामी चिदानंद का आशीर्वाद लिया। आश्रम में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में भी शिरकत की।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। प्रयागराज एयरपोर्ट पर दोनों नेताओं का स्वागत यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने किया। दोनों नेताओं ने संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद अरैल स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचकर स्वामी चिदानंद सरस्वती का आशीर्वाद लिया। परमार्थ निकेतन में आयोजित चार दिवसीय कीवा महाकुंभ में भी दोनों ने हिस्सा लिया।
50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान
तीर्थराज प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालुओं के आगमन की बात करें तो हर गुजरते दिन के साथ रिकॉर्ड बन रहा है। एक दिन पहले ही शुक्रवार को महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आगमन का महारिकॉर्ड बना। यहां 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में सनातन आस्था की पावन डुबकी लगाकर धार्मिक और सांस्कृतिक एकता की अद्वितीय मिसाल कायम की।