सत्य का सामना/दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आज आ रहा है। रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिली है। वहीं, आम आदमी पार्टी के केजरीवाल, सीएम आतिशी और मनीष सिसोदिया समेत कई बड़े चेहरे पीछे चल रहे हैं। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था और इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि दिल्ली में पिछली बार 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ था।
खबर आ रही हैं की अरविंद केजरीवाल को अपनी सीट से करारी हार का सामना करना पडा है । वहीं जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया भी 600 वोट से चुनाव हार गए है, कालकाजी सीट से सीएम आतिशी चुनाव जीत गई है बीजेपी सरकार बनाते हुए दिख रही है बीजेपी अभी 48 सीटो में आगे है आप को 22 सीट पे बढ़त है और वहीं कांग्रेस का दिल्ली में खाता भी नहि खुला है …..