ऐक्टर राजपाल यादव ने इंटरव्यू में बताया है, “मेरे परिवार के लोग घर पर ‘हंगामा’ फिल्म देख रहे थे और मेरी मां भी देख रही थीं।” उन्होंने कहा, “मैंने उनसे पूछा, क्या आपने फिल्म देखी? उन्होंने कहा कितना पीटते हैं लोग तुझे।” बकौल ऐक्टर, ‘हंगामा’ में उन्हें दोबारा थप्पड़ खाते देख उनकी मां ने फिल्म देखने से इनकार किया था। #rajpalyadav #bollywood