बांग्लादेश: अभिनेत्री मेहर अफरोज शान हुई गिरफ्तार, देशद्रोह का लगा है आरोप….

अंतरराष्ट्रीय ख़बरें

ढाका/बांग्लादेशी अभिनेत्री मेहर आफरोज शॉन (Meher Afroz Shaon) एक बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं। गुरुवार की शाम को अभिनेत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ढाका पुलिस ने मेहर को राष्ट्र के खिलाफ साजिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

फोटो: मेहर अफरोज शान

मेहर पर देशद्रोह का आरोप लगा है जिसकी वजह से उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। डिटेक्टिव ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर रेजाउल करीम मलिक ने ढाका ट्रिब्यून को बताया, “उसे गुरुवार रात धानमंडी में हिरासत में लिया गया।”

क्यों लगा देशद्रोह का आरोप?

मेहर फिल्मी दुनिया की उन अदाकाराओं में से एक हैं जो खुलकर अपना बयान देती हैं। शायद यही उनकी गिरफ्तारी की वजह बनी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन पर इसलिए देशद्रोह का आरोप लगा है क्योंकि वह मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की आलोचना कर रही थीं।

घर में लगा दिया गया था आग

मालूम हो कि गिरफ्तारी से चंद घंटे पहले जमालपुर में उनके परिवार पर हमला हुआ था और उनका घर को भी जला दिया गया था। स्टूडेंट्स और लोकल्स ने शाम 6 बजे के आसपास जमालपुर सदर उपजिला में नोरुंडी रेलवे स्टेशन के पास स्थित घर में आग लगा दी थी। घर उनके पिता इंजीनियर मोहम्मद अली का था जिन्होंने पिछले राष्ट्रीय चुनाव में अवामी लीग से नामांकन मांगा था। उनकी मां बेगम तहुरा अली ने आरक्षित महिला सीट से संसद में दो कार्यकाल पूरे किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *