रायगढ़: क्षेत्र की जनता से मिल रहा अपार जनसमर्थन, रायगढ़ के कोने कोने का होगा विकास बोले महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान….

रायगढ़

 

 

रायगढ़/सत्य का सामना/ चाय वाले से महापौर प्रत्याशी बने जीवर्धन चौहान ने अपने क्षेत्र में वार्ड पार्षद उम्मीदवारों के साथ जनसंपर्क पे निकले क्षेत्र में घूमकर उन्होने बुजुर्ग, माता, बहनों का आर्शीवाद लिया एवं युवाओं से सहयोग और समर्थन मांगा। जीवर्धन चौहान ने जनता से अपील करते हुए कहा की केंद्र सरकार में पीएम मोदी जी की उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना, पीएम आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी माता बहनों, किसानों को योजना का लाभ मिला है। वही सीएम श्री विष्णुदेव साय के एक साल के कार्यकाल में जनता को महतारी वंदन का लाभ, तीर्थ योजना के अनुसार श्री राम लला के दर्शन का सौभाग्य, किसानों को 3100 रुपए समर्थन मूल्य में धान खरीदी एवं युवाओं को रोजगार का अवसर मिला है । उन्होंने कहा की आज देश में डबल इंजन की सरकार है आपसे मिल रहे अपार जनसमर्थन से मुझे पुरा विश्वास है की है की इस बार रायगढ़ महापौर में कमल का ही फूल खिलेगा……..

 

 

 

जीवर्धन चौहान ने आम जनता से यह अपील करते हुए कहा भारी मतों से भाजपा को जिताए । गरीब का यह बेटा विश्वास दिलाता है कि ओपी चौधरी के सपनों का रायगढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा । जीवर्धन आज प्रातः अपने गृह निवास वार्ड नंबर 38 के दौरे में भाजपा प्रत्याशी कुंदन देहरी के साथ प्रचार में थे। अपराह्न वे वार्ड क्रमांक 24, 47 एवं 48 में भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के साथ जन सम्पर्क में थे।आईटीआई कालोनी-संजय नगर-हिमालय हाईटस-सुभाष् नगर-विनोबा नगर-मोदी नबर-विजयपुर चैक-विजयपुर बस्ती-गुरुघासीदास स्तंभ-मिश्रा नगर-बोईरदादर मोहल्ला-धारीवाल गली-मालीपारा-गायत्री मंदिर-पहाड़पारा- हाउसिंग बोर्ड में मोहल्ले वासियों से जीवर्धन ने आत्मीय मुलाकात करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए मोदी और विष्णु देव साय की डबल इंजन सरकार को भारी मतों से जीतने की अपील की। वार्ड में जनसंपर्क के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप श्रृंगी विलीस गुप्ता शशिकांत शर्मा, मनीष शर्मा वार्ड 24 की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती त्रिवेणी डहरे , वार्ड 47 के प्रत्याशी श्रीमती संतोषी परजा, वार्ड 48 के प्रत्याशी महेश शुक्ला गगन कातोरे गोलू यादव खगेश देवांगन रमेश चौहान सहित वार्ड के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *