दिल्ली विधानसभा चुनाव: खड़ी कार में भारी मात्रा में बरामद हुआ शराब और नगदी….

दिल्ली

दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही, राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने कोपरनिकस मार्ग पर एक संदिग्ध गाड़ी से भारी मात्रा में नकदी और शराब बरामद की। यह गाड़ी पंजाब भवन के पास खड़ी थी। गाड़ी पर ‘पंजाब सरकार’ लिखा हुआ था। इसमें नकदी और शराब की बोतल मिलने से मामला गरमा गया। जैसे ही ये गाड़ी पकड़ी गई सियासी घमासान तेज होने लगा। भारतीय जनता पार्टी ने वीडियो शेयर करते हुए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।

 

दिल्ली पुलिस ने गाड़ी से जब्त किया कैश और शराब

 

पुलिस ने बताया कि ‘आज सूचना मिली कि कोपरनिकस मार्ग पर पंजाब भवन के पास पंजाब नंबर प्लेट और ‘पंजाब सरकार’ लिखी एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी है। तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर से भारी मात्रा में नकदी, शराब की कई बोतलें और आम आदमी पार्टी के पर्चे बरामद हुए। नई दिल्ली जिले के तिलक मार्ग थाने में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।’ दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *