मशहूर सिंगर Neha Kakkar ने अपने दम पर बॉलीवुड में अलग जगह बनाई है। वह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इस सफलता को पाने के लिए उन्होंने काफी मशक्कत की। आज यानी 6 जून को नेहा कक्कड़ का 35वां जन्मदिन मना रही है।
नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की सबसे वर्सेटाइल सिंगर्स में से एक हैं. वह लाइव कॉन्सर्ट में अपने शानदार डासिंग स्टेप से भारत की ‘शकीरा’ (Shakira) कही जाती हैं. उनके कुछ हिट नंबरों में ‘आंख मारे’ (Aankh Maare) , ‘कर गई चुल'(Kar Gayi Chull) , ‘काला चश्मा’ (Kala Chashma) और ‘कोका कोला’ (Coca Cola) शामिल हैं.