नेहा कक्कड़ का आज जन्मदिन है

फ़िल्म जगत

मशहूर सिंगर Neha Kakkar ने अपने दम पर बॉलीवुड में अलग जगह बनाई है। वह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इस सफलता को पाने के लिए उन्होंने काफी मशक्कत की। आज यानी 6 जून को नेहा कक्कड़ का 35वां जन्मदिन मना रही है।

नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की सबसे वर्सेटाइल सिंगर्स में से एक हैं. वह लाइव कॉन्सर्ट में अपने शानदार डासिंग स्टेप से भारत की ‘शकीरा’ (Shakira) कही जाती हैं. उनके कुछ हिट नंबरों में ‘आंख मारे’ (Aankh Maare) , ‘कर गई चुल'(Kar Gayi Chull) , ‘काला चश्मा’ (Kala Chashma) और ‘कोका कोला’ (Coca Cola) शामिल हैं.

इंडस्ट्री में नेहा कक्कड़ का करियर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 2’ में एक कंटेस्टेंट के रूप में आने के बाद शुरू हुआ. वह शो तो नहीं जीत पाईं, लेकिन मीत ब्रदर्स ने उन्हें इंडस्ट्री में एक ब्रेक दिया और उसके बाद, उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Satyakasamna.com ki ओर  से जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *