मुंबई/सत्य का सामना/ सिंघम फिल्म से काजल अग्रवाल ने बालीवुड में डेब्यू किया था यह फिल्म काफी सुपरहिट हुई इस फिल्म के साथ अच्छी खासी फैन फॉलोइंग काजल अग्रवाल की हिंदी बेल्ट में बन गई थी । इसके बाद से दर्शको को काजल को सिंघम अगेन में देखने की इच्छा थी । लेकिन अब वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं है .. उन्होंने बातचीत में बताया कि ..
सिंघम अगेन’ का हिस्सा न होने पर बोलीं काजल
काजल अग्रवाल ने कहा कि वह फिल्म का हिस्सा क्यों नहीं हैं, इसका जवाब देना थोड़ा मुश्किल है। वे चाहती थीं कि सिंघम अगेन का हिस्सा बनें। काजल ने कहा, ‘एक एक्टर के तौर पर हम सभी को फिल्मों की जरूरत है। हम हमेशा यही चाहते हैं कि हम बनने वाली हर फिल्म का हिस्सााबने लेकिन हम जो चाहते हैं वह हो यह जरूरी नहीं हैै ।