महाकुंभ प्रयागराज 2025 : श्रद्धालुओ का उमर रहा जनसैलाब अब तक 9 करोड़ लोगो ने डुबकी लगाई, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश…

महाकुंभ 2025

महाकुंभ प्रयागराज 2025/ महाकुंभ में अब तक स्नान करने वालों की संख्या आठ करोड़ 80लाख हो गई है। रविवार को ही 44.9 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इनके अतिरिक्त 10 लाख कल्पवासियों ने भी स्नान किया।महाकुंभ में 40 करोड़ या इससे अधिक तीर्थयात्रियों के आने का पूर्वानुमान है।

 

देश-दुनिया से लोगों के आने और स्नान का क्रम लगातार बना है। प्रत्येक दिन स्नानार्थियों की संख्या बढ़ रही है। सभी घाट आस्था की डुबकी लगाने वालों से भरे रहते हैं। पहला अमृत स्नान मकर संक्रांति पर हो चुका है, लेकिन डुबकी लगाने वालों की भीड़ अब भी उत्साह में है। रविवार सुबह कोहरा था, लेकिन दोपहर में मौसम साफ हो गया। धूप खिलने के साथ ही मेला क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, संगम मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ चलती है।

 

महाकुंभ प्रयागराज 2025

मौनी अमावस्या पर सुदृढ़ हो सुरक्षा व भीड़ प्रबंधन: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौनी अमावस्या पर महाकुंभ के प्रमुख अमृत स्नान पर्व को लेकर विशेष प्रबंध का निर्देश दिया है। रविवार को यहां मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस, मौनी अमावस्या व वसंत पंचमी पर महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन व संचार तंत्र को और उत्कृष्ट बनाया जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *