कांकेर/ छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों के मुठभेड के बाद सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आठ लाख रुपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया गया है साथ ही हथियार भी बरामद किया गया है ।
जानकारी देते हुऐ पुलिस अधिकारी ने बताया की राकेश उर्फ मोतीराम उम्र 39 वर्ष को छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीताराम गांव की पहाड़ियों से गिरफ्तार किया गया है । यह सुरक्षा बलो के लिए एक बहुत बड़ी सफलता है , जिसे सुरक्षा बलो और पुलिस की सामूहिक नेतृत्व से सफलता हासिल हुई है ।
उन्होंने आगे बताया की राकेश उर्फ मोतीराम प्रतिबंदित भाकपा (माओवादी) सैन्य कम्पनी प्लाटून दो का कमांडर था, उस पर आठ लाख का इनाम घोषित था । रुक रुक कर एक घंटे तक हुए भुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया और बाकी साथी भागने में सफल हुए ।
राकेश उर्फ मोतीराम के पास से सात बैरल ग्रेनेड लांचर,एक मजल लोडिंग राइफल, एक देशी एयरगन, एक ड्रिल मशीन, एक एयरगन, एक डिजिटल मल्टीमीटर, एवं माओवादी वर्दी सहित अन्य सामान बरामद किए गए है ….