दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कोटपूतली के पनियाला गांव के पास गुरुवार अलसुबह एक बड़ा हादसा हो गया। एक केमिकल से भरा टैंकर बेकाबू होकर पलट गया, जिससे उसमें आग लग गई। इस हादसे ने हाइवे पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। टैंकर में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की 8-10 गाड़ियों ने तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत की। इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन हाइवे पर भारी जाम लग गया।