राजधानी रायपुर/सत्य का सामना/ रायपुर दलदल सिवनी स्थित इंदिरा स्मृति गार्डन के पास एक चाय नाश्ते के दुकान में बुधवार की रात चोरों ने धावा बोल कर समान सहित पैसे को उड़ा लिया है , दुकान संचालक दुर्गेश साहु एवं धीरज ने बताया की यह चोरी इस दुकान में पहली बार नहीं हुई है इससे पहले भी चार बार चोरी किया गया है ।इस क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है आए दिन चोरी का मामला यहां सामने आता रहता है चोरों ने रॉड को तोड़कर हाथ साफ किया है , करीब 10 से 15 हजार का सामान दुकान में भरा हुआ था ….
गार्डन में जाके के समान को बाटा
चोरी ने चोरी करके इत्मीनान से समान को बाटा और गार्डन में जाके गुटखा खाके और फिर सिगरेट पी के चले गए,वही इसके बाद चोरी सामने ही रोड पे और एक पान दुकान में चोरी करते हुऐ लगभग एक हज़ार के सामान को साफ किया …..