फतेहपुर में झोलाछाप डॉक्टर ने अपने साथियों के साथ मिलकर मरीज की बेरहमी से पिटाई कर दी। गाजीपुर थाना क्षेत्र के सोन बरसा गांव निवासी शिव पूजन को पेट में पथरी की समस्या थी। उन्होंने नरटौली गांव के झोलाछाप डॉक्टर ओम प्रकाश से इलाज कराया।
थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी शिवपूजन गुप्ता पथरी की बीमारी से पीड़ित है। वह नरतौली चौराहे पर एक क्लीनिक में इलाज कराता था। शिवपूजन ने बताया कि वह ओमप्रकाश से पथरी का दो माह से इलाज करा रहा है। इलाज दौरान 38 हजार रुपये संचालक ले चुका है। राहत नहीं मिलने से सोमवार को क्लीनिक पर गया था। संचालक से आराम नहीं मिलने की बात कही। तभी ओमप्रकाश भड़क उठा। उसे क्लीनिक के बाहर डंडे व जूतों से पीटा। आसपास के लोगों के आने पर उसकी जान बच सकी..