बिहार, कटिहार/सत्य का सामना/ कटिहार के हसन गंज थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव में स्तिथ एक पोल्ट्री फार्म में शॉर्ट सर्किट से आग लगने में पोल्ट्री फार्म पूरी तरह तबाह हो गया है , इस आग से मुर्गियों के 3100 छोटे छोटे चूजेझुलस कर मर गए है वही पोल्ट्री फार्म मालिक को लाखो का नुकसान हुआ है….
पोल्ट्री फार्म के मालिक दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि वह फार्म में पानी दे रहे थे, तभी अचानक शॉर्ट-सर्किट हुआ और आग लग गई। उन्होंने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा फार्म इसकी चपेट में आ गया। इस हादसे में लगभग 62,000 रुपये की कीमत के चूजों के साथ-साथ फार्म का अन्य सामान भी जलकर राख हो गया।
शर्मा के अनुसार, पोल्ट्री फार्म के निर्माण में उन्होंने करीब 5 लाख रुपये खर्च किए थे। जिससे उन्हें कुल मिलाकर लगभग 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और हसनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।