सत्य का सामना/मुंबई. अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ का एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बरकरार है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 1441 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है, जबकि ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1800 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है और कई ‘बाहुबली’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बनी है. अब, रिलीज के एक महीने बाद, ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने फिल्म के एक्सेटेंडेट कट के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल रीलोडेड वर्जन’ की घोषणा की है.
पुष्पा 2’ के फैंस को एक और गिफ्ट मिलने वाला है. मेकर्स ने अनाउंस किया है कि 11 जनवरी से सिनेमाघरों में फिल्म के साथ 20 मिनट का एक्स्ट्रा फुटेज जोड़ा जाएगा. जी हां, 11 जनवरी से सिनेमाघरों में ‘पुष्पा’ की फायर 20 मिनट और जलेगी! मेकर्स ने एक पोस्टर शेयर करते हुए इसका अनाउंस किया है….