सत्य का सामना/ Los Angeles Wildfires: अमेरिका के सबसे अधिक आबादी वाले काउंटी, लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग भयानक रूप ले चुकी है. इस भीषण आग में अब तक कम से कम पांच लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 1,100 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं ताजा जानकारी मिलने तक. करीब यह आग 22000 एकड़ जमीन में फैल चुकी है …
बता दें कि जंगलों में लगी आग अब विकराल रूप ले चुकी है. यह आग फैलकर अब लॉस एंजेलिस और हॉलीवुड हिल्स में तबाही मचा रही है, जिससे हजारों लोग पलायन को मजबूर हैं. वहीं अब तक 5 लोगों की मौत कर खबर है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार इस भयानक आग ने लगभग 1,000 से ज्यादा घरों को अपनी चपेट में ले लिया है. इससे सांता मोनिका पर्वतमाला और प्रशांत महासागर के बीच बने कई महंगे घर भी प्रभावित हुए हैं. मालिबू के लिए भी नई चेतावनी जारी की गई है..
कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेस्ट्री एंड फायर प्रोटेक्शन (कैल फायर) ने जानकारी देते हुए कहा कि पैलिसेड्स में मंगलवार से शुरू हुई विनाशकारी आग ने तेज हवा की वजह से विकराल रूप ले लिया है.और इस पर काबू नहीं पाया जा सकाा है…
फोटो: हॉलीवुड हिल्स