अमेरिका/ सत्य का सामना/ अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया में खराब मौसम के कारण बड़े स्तर पर आग फैल चुकी है। आग मालिबु के उत्तर की पहाड़ियों में भड़क उठी और अब प्रशांत पैलीसेडस मे स्थित घरों में बड़े पैमाने पर फैल गया है, अगर तूफान और तेज हवाएं नहि रुकी तो इस दक्षिण कैलिफोर्निया जंगल की आग और भी खतरनाक हो सकती है ……
कम आद्रता और सूखे की वजह से जंगल की आग भड़कने का मुख्य वजह बताया जा रहा है ,80 मिल प्रति घंटा की रफ्तार से तेज चलने वाली हवाएं यह आग और भड़क उठी है , मिडिया सूत्रो के अनुसार पैलिशेड्स जंगल में आग लगने की सूचना सुबह करीब 10.30 बजे उत्तरी पिएड्र मोराडा ड्राइव से आई। लॉस एंजिल्स अग्निशमन विभाग के सूचना के अनुसार तेज हवाओं के चलते यह आग दोपहर तक 200 एकड़ में फैल गई है ..