तेल अवीव:सत्य का सामना/इजरायल और हमास के जंग का आज तीसरा दिन हैं हमास के आतंकी हमले में अब तक Israel के 900 नागरिक मर गए है इसके 10 ब्रिटिश नागरिक और 10। नेपाली नागरिक है वही करीब 1500 नागरिक घायल है बहुतों का अब तक आता पता नही हैं । आतंकी संगठन हमास का साथ ईरान के अलावा सीरिया और इराक भी दे रहा है सीरिया ने अपने लड़ाके भेजने। को तैयार हो गया है वही ईरान ने इजरायल को कहा की अगर ईरान पे हमला हुआ तो अंजाम बहुत बुरा होगा..
और इधर इजरायल के जवाबी हमले में अब तक हमास के 560 आतंकी मारे गए है और कम से कम 2900 लोग घायल हो गए isreal ने कम से कम गाजा पट्टी में हमास के ठिकाने में5000 राकेट दागे और आतंकी ठिकाने पे अनेक राकेट दागे और वही isreal ने अपने 1 लाख सैनिकों को गाजा बॉर्डर पे तैनात कर दिया हैं