Breaking newsइजरायल फलस्तीन युद्ध: हमास के हमले से 900 इजरायली नागरिक मरे 1500 घायल भी वही जवाबी कार्यवाही में हमास के 500 आतंकी ढेर और 2500 घायल पीएम नेतन्याहू ने कहा मिडिल ईस्ट का नक्शा बदल देंगे वही अमेरिकी युद्धपोत इजरायल पहुंचा

ब्रेकिंग् न्यूज़ अंतरराष्ट्रीय

तेल अवीव:सत्य का सामना/इजरायल और हमास के जंग का आज तीसरा दिन हैं हमास के आतंकी हमले में अब तक Israel के 900 नागरिक मर गए है इसके 10 ब्रिटिश नागरिक और 10। नेपाली नागरिक है वही करीब 1500 नागरिक घायल है बहुतों का अब तक आता पता नही हैं । आतंकी संगठन हमास का साथ ईरान के अलावा सीरिया और इराक भी दे रहा है सीरिया ने अपने लड़ाके भेजने। को तैयार हो गया है वही ईरान ने इजरायल को कहा की अगर ईरान पे हमला हुआ तो अंजाम बहुत बुरा होगा..

और इधर इजरायल के जवाबी हमले में अब तक हमास के 560 आतंकी मारे गए है और कम से कम 2900 लोग घायल हो गए isreal ने कम से कम गाजा पट्टी में हमास के ठिकाने में5000 राकेट दागे और आतंकी ठिकाने पे अनेक राकेट दागे और वही isreal ने अपने 1 लाख सैनिकों को गाजा बॉर्डर पे तैनात कर दिया हैं

वही पीएम नेतन्याहू ने कहा की इस बार हमास को ऐसा स्वाद चखाएंगे की हमास हमेशा याद रखेगा हम मिडिल ईस्ट का पूरा नक्शा ही बदल देंगे दुबारा ऐसा 50 साल तक कोई सोच भी nhi पाएगा..
वही isreal फौजी चीफ ने कहा हमास के आतंकी आईएसआईएस से भी ज्यादा बर्बर है उन्होंने कही महिलाओं का अपहरण किया और उनकी हत्या कर दी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *