अरुणाचल प्रदेश में 100 करोड़ का फर्जीवाड़ा, चर्चित महिला सीमा हैदर के पति सचिन के तस्वीर और नाम का किया गया उपयोग…..

देश

सत्य का सामना/अरुणाचल प्रदेश में 100 करोड़ के फर्जीवाड़े का एक बडा मामला सामने आया है जिसमें एक फर्जी कंपनी बनाकर 100 करोड़ से अधिक के राशि का गबन किया गया। इसी बिच सबसे चौकाने वाली बात यह है की इसमें पाकिस्तान से भारत आई महिला सीमा हैदर के पति सचिन के तस्वीर और उसके नाम का उपयोग किया गया है।


सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इसमें पाकिस्तान से जुडे हुए तार नजर आ रहे है , इस मामले में दरभंगा के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है । मिली जानकारी के मुताबिक़ सिद्धि विनायक ट्रेडिंग द्वारा इस कार्य को अंजाम दीया गया , कम्पनी ने पहले 658 करोड़ रुपए के GST invoice जारी करवाए उसके बाद टैक्स के रूप में 99.31 करोड़ रुपए टैक्स के रूप हासिल किए । यह पैसा फर्जी तरीके से कम्पनी के सदस्यो ने गबन कर लिया ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *