चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता. टीम ने आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया. चेन्नई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत थी. रवींद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर जीत दिला दी. सीएसके काफी फैंस देर रात रुके रहे. इसी में एक लड़की ऐसी थी जो आखिरी ओवर में रोने लगी. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.