जयपुर/सत्य का सामना/ जयपुर में हुए भीषण अग्निकांड से मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की संख्या 14 हो गई है वही करीब 80 घायल हुए है जिनमे से 30 लोगो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है । घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए मृतकों को संख्या बड़ सकती है ।
जयपुर में हुए इस भीषण अग्निकांड से मृतकों को शव इतनी बुरी तरीके से जले हुए है की इन शवो को पहचानना मुश्किल हो गया है । राजस्थान सरकार अब इन शवो का डीएनए टेस्ट करने का फैसला लिया है । मृतकों के DNA सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए है …..