Mumbai/सत्य का सामना/ दे दे प्यार दे के फिल्म मेकर्स ने अपनी आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म दे दे प्यार दे का दुसरा पार्ट रिलीज करने की घोषणा कर दी है । अब यह फिल्म 14 नवंबर 2025 को पुरे भारत में रिलीज होगी । इस बार इस फिल्म में अजय देवगन , रकुल प्रीत के साथ आर माधवन भी होंगे । सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म का दुसरा पार्ट वही से शुरु होगा जहां से पहला पार्ट खत्म हुआ था।
पार्ट 2 में रकुल प्रीत के परिवार में 50 वर्ष के आशीष (अजय देवगन) और उनकी 20 साल के बेटी आयशा के रिश्ते के बीच होनी बाकी हास्य घटनाओं को दिखाया जायेगा……