भिलाई/सत्य का सामना/ खुर्सीपार जोन 2 में हनुमान मंदिर के पास आर्मी के रिटायर्ड अफसर पर जानलेवा हमला का मामला प्रकाश में आया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी आर्मी के रिटायर्ड अफसर आशीष कुमार चौधरी है जो की भिलाई खुर्सीपार निवासी है उन्होंने बताया की बिना कोई वजह के कुछ युवकों द्वारा हाथ में नुकीले पंच से उनके उपर हमला किया गया । मामले की जांच करने पुलिस जुट गई है और उनके ऊपर कार्यवाही की जा रही है …