सीएम विष्णुदेव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह द्वारा मीडिया क्रिकेट लीग का किया गया शुभारंभ….

रायपुर राजधानी

 

 

 

 

रायपुर/ सत्य का सामना/ न्यू राजेंद्र नगर स्तिथ द्रोणाचार्य क्रिकेट बॉक्स ग्राउंड में सीएम श्री विष्णुदेव जी एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री डा रमन सिंह जी द्वारा ” मिडिया क्रिकेट लीग” का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सीएम श्री साय द्वार बल्ला थामकर क्रिकेट का लुत्फ उठाया गया ।

इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री श्री पवन साय उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा एवं मिडिया साथी उपस्थिति रहे…..

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *