छत्तीसगढ़/ सत्य का सामना/ केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौर पे आज आएंगे। वे 14,15, एवं 16 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ दौरे में रहेंगे। 14 दिसंबर आज वो रायपुर पहुचेंगे यहां रात्रि में विश्राम करके अगले दिन 15 दिसंबर हो होने वाले बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल हो होंगे । तीसरे दिन 16 दिसंबर को नक्सल हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों से भेट करेंगे एवं जवानों के साथ रात्रि भोज करेंगे….