प्रशासन के सख्त तेवर के बावजूद भी हिरमी देशी मदिरा दुकान में ओवररेट का खेल धड़ल्ले से जारी, आसपास के गावों में सक्रिय है कोचिये…

बलौदाबाजार

बलौदाबजार/हिरमी/ शासन प्रशासन के कड़ाई के बावजूद भी बलौदाबाजार जिले में हिरमी स्थित देशी कंपोजिट मदिरा दुकान में ओवररेट का खेल बड़े धड़ल्ले से चल रहा है गोवा , शोले और जम्मू के क्वार्टर पर दस दस रुपए की अतिरिक्त राशि  लिया जा रहा है वही अंग्रेजी में नम्बर 1आईबी में दस रुपए और बीयर की बॉटल में 20 रुपए अतिरिक्त शुल्क बता कर लिया जा रहा है । विरोध करने पर आसपास के गुर्गों द्वारा गुंडागर्दी की जाती है सुपरवाइजर राजेंद्र कुर्रे से फोन में बात करने पर फोन का आउट ऑफ रिचिबल बताया गया। वही एक स्थानीय निवासी ने बताया की सुबह एवं शाम को समय देख देख कर आम जनों से अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है ।

आसपास के गावों में सक्रिय है कोचिये

एक ग्रामवासी ने बताए की आसपास के तुलसी, कूथरौद, मोहरा से लगे आसपास के गावों में कोचिए पूरी तरह से सक्रिय है सुबह होते ही गांव वालो को शराब मिल जाता है जिसकी वजह से ग्रामीण , बुजुर्गो एवं युवाओं में शराब की लत लग रही है । स्कूली के आसपास ठेलो और गुमचियो में भी शराब परोसा जा रहा है जिसकी वजह से आए दिन छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

ज्ञात हो की शासन द्वारा पूरे प्रदेश में समस्त मदिरा दुकानों के सुपरवाइजर और सेल्समैन की तनख्वाह में इजाफा किया गया है जहा पहले सेल्समैन की तनख्वाह 15 से 20हजार के आसपास होती थी उसे तकरीबन पच्चीस हजार से तीस हजार किया गया है वही सुपरवाइजर की मानदेय को बड़ाकर लगभग चालीस से 45 हजार के बीच कर दिया गया है । उसके बावजूद भी शराब में ओवररेट और आसपास के क्षेत्रों में कोचियो का सक्रिय होना शासन की लापरवाही को दर्शाता है अब इसपे कितनी ठोस कार्यवाही होती है यह तो वक्त के गर्भ में है …..

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *