बलौदाबाजार/हिरमी/ शासन प्रशासन के कड़ाई के बावजूद भी बलौदाबाजार जिले के हिरमी स्थित देशी कंपोजिट मदिरा दुकान में ओवरटेट का खेल बड़े धड़ल्ले से चल रहा है गोवा , शोले और जम्मू के क्वार्टर पर दस दस रुपए अतिरिक्त राशि लिया जा रहा है वही अंग्रेजी में नम्बर 1आईबी में दस रुपए और बीयर की बॉटल में 20 रुपए अतिरिक्त शुल्क बता कर लिया जा रहा है । विरोध करने पर आसपास के गुर्गों द्वारा गुंडागर्दी की जाती है सुपरवाइजर राजेंद्र कुर्रे से फोन में बात करने पर फोन का आउट ऑफ रिचिबल बताया गया। वही एक स्थानीय निवासी ने बताया की सुबह एवं शाम को समय देख देख कर आम जनों से अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है ।
आसपास के गावों में कोचिए है सक्रिय
एक ग्रामवासी ने बताए की आसपास के तुलसी, कूथरौद, मोहरा से लगे आसपास के गावों में कोचिए पूरी तरह से सक्रिय है सुबह होते ही गांव वालो को शराब मिल जाता है जिसकी वजह से ग्रामीण , बुजुर्गो एवं युवाओं में शराब की लत लग रही है । स्कूली के आसपास ठेलो और गुमचियो में भी शराब परोसा जा रहा है जिसकी वजह से आए दिन छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।