अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’ साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. फाइनली ये एक्शन ड्रामा आज सिनेमाघरों मे दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म का रिलीज से पहले जितना हाईप देखा गया है उतना शायद ही किसी फिल्म के लिए देखा गया हो. इसी के चलते पुष्पा 2 की रिलीज के पहले दिन के लिए बंपर एडवांस बुकिंग हुई. फिल्म ने रिलीज से पहले ही प्री टिकट सेल में शतक जड़ दिया है.चलिए यहां जानते हैं ‘पुष्पा 2’ ने एडवांस बुकिंग में किन-किन फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं….
बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 का कहर
ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार दोपहर तक अल्लू अर्जुन की फिल्म ने, पहले दिन की वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग (प्रीमियर के साथ) से ही 125 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर डाला है. ये इंडियन फिल्मों की एडवांस बुकिंग से हुई कमाई के मामले में एक टॉप रिकॉर्ड बन गया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ के देशभर में पहले दिन के लिए 31 लाख 76 हजार 479 टिकटों की सेल हुई है.
इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ ने एडवांस बुकिंग में पहले दिन के लिए 91.24 करोड़ (बिना ब्लॉक सीट) का कलेक्शन कर लिया है.
वहीं ‘पुष्पा 2’ ने ब्लॉक सीटों के साथ एडवांस बुकिंग में 105.67 करोड़ की कमाई की है.