सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा: पीएम मोदी जी हम सबके नेता उनका जो फैसला होगा वह सर आंखों पर….

महाराष्ट्र राजनीति

मुम्बई/सत्य का सामना/महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन की बड़ी जीत के बाद सवाल बना हुआ है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा। इस बीच, सीएम एकनाथ शिंदे ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी जो भी फैसला लेंगे, वह उन्हें मंजूर होगा, फिर चाहे वे किसी बीजेपी के नेता को ही सीएम क्यों न बना दें। इससे मुझे कोई दो राय नहीं है। पीएम मोदी जी अमित शाह जी हम सबके नेता है उनका जो भी फैसला होगा हमे तहे दिल से स्वीकार्य है।

शिंदे ने कहा, ”पीएम मोदी और अमित शाह मेरे साथ हमेशा खड़े रहे और पूरा समर्थन किया केंद्र सरकार की ओर से हमे हमेशा से समर्थन मिला है।” उन्होंने कहा, ”मैं जनता का धन्यावाद करता हूं, इतना बड़ा जनादेश कभी मिला नहीं है। जो महाविकास अघाड़ी ने काम रोक दिए थे, उन्हें हमने दोबारा शुरू किए। आम जनता के बिच पहुंचकर हमने लोगों की समस्याएं सुनी लोगों के लिए कल्याणकारी योजना लेकर आए और इसकी वजह से बड़े पैमाने पर लोगों ने हमारा साथ दिया। हम लोग सुबह-सुबह पांच बजे तक काम करते थे। हमने 90 से 100 तक सभाएं कीं। सारे कार्यकर्ताओं ने भी अथक परिश्रम की। आम आदमी को कहां-कहां परेशानी आती है, उसे हमने समझा। उन्हे जाना और उन समस्याओं को हल किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *