तेल अवीव: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले बड़ी कामयाबी मिली है। वह इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच सीजफायर से जुड़ी डील कराने में कामयाब रहे हैं। इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट ने मंगलवार देर रात युद्धविराम को मंजूरी दी। 7 अक्टूबर को इजरायल-हमास का युद्ध शुरू होने के बाद से उत्तरी सीमा पर हिजबुल्लाह ने हमला करना शुरू किया था। इस डील के बाद इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लगभग 14 महीनों से चल रही लड़ाई खत्म हो जाएगी। राष्ट्रीय सुरक्षा कैबिनेट ने इसे 10-1 के मतदान से मंजूरी दी।
इसके कुछ मिनट बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा की कि युद्धविराम इजरायल और लेबनान के समय के अनुसार सुबह 4 बजे लागू हो जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक 7:30 बजे यह सीजफायर लागू हो जाएगा। समझौते से जुड़ी डील अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। कथित तौर पर यह 60-दिन का समय देता है, जिस दौरान इजरायल अपनी सेना को दक्षिणी लेबनान से वापस बुलाएगा। लेबनानी सेना लितानी नदी के दक्षिण में लगभग 5000 सैनिक तैनात करेगी।