इजिप्ट के स्टार फुटबालर मोहम्मद सालेह भी मैसी और रोनाल्डो की राह चल पड़े हैं. लिवरपूल के सबसे महंगे फुटबालर मोहम्मद सालेह अब सऊदी की अल-इत्तेहाद के लिए खेलेंगे. उन्हे करीब 32 हज़ार करोड़ का ऑफर दिया गया है. सालेह 2017 में लिवरपूल से जुड़े थे. बीते 6 सालों में वह टीम के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. तस्वीर में देखे:-