दिल्ली/सत्य का सामना/ एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ पॉल्यूशन बढ़ता ही जा रहा है. साथ ही प्रदूषण इस कदर बढ़ गया है कि दिल्ली एक गैस चैंबर में तब्दील हो गई है. प्रदूषण के खतरनाक श्रेणी में आने के बाद दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी GRAP-4 लागू है. लेकिन इसके बावजूद शहर की आबोहवा में इसका कोई खासा असर नहीं दिखा….
दिल्ली की हवा दिन (Delhi Air Pollution) पर दिन बदतर होती जा रही है. जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे दिल्ली की आबोहवा और जहरीली होती जा रही है. शहर की जहरीली हवा का लोगों की सेहत पर भी बुरा असर होने लगा है. बढ़ते प्रदूषण की वजह से दिल्ली सरकार ने वर्क फ्रॉम होम करने का फैसला लिया है. लगातार पिछले 8 दिनों से दिल्ली में एक्यूआई (Delhi AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. आज सुबह भी दिल्ली का औसत तापमान 421 दर्ज किया गया. बीते दिन तो हालात और खराब थे, जब सुबह में शहर का औसत एक्यूआई 495 पहुंच गया था. जो कि जो इस मौसम में अभी तक के एक्यूआई का सबसे खराब स्तर है. इस लिहाज से देखा जाए तो आज दिल्ली को थोड़ी राहत जरूर मिली है. लेकिन हालात अभी भी गंभीर बने हुए हैं. ..