इजरायली सेना ने आज कर्द अल-हसन बैंक पर हमला किया, आईडीएफ की ओर से हमले लगातार जारी…

अंतरराष्ट्रीय

बेरूत: इजरायल-हिजबुल्लाह जंग अब और खतरनाक होती जा रही है. इजरायल का आसमान के साथ-साथ जमीनी आक्रमण जारी है. हसन नसरल्लाह के खात्मे के बाद भी हिजबुल्लाह अभी उस कदर नहीं टूटा है, जिसकी उम्मीद इजरायल को थी. यही वजह है कि अब इजरायल पूरी तरह से हिजबुल्लाह और उसके लड़ाकों की कमर तोड़ने में लगा है. लेबनान में इजरायल और उसकी सेना उन चीजों को निशाना बना रही है, जिससे डायरेक्ट या इंडायरेक्ट तौर पर हिजबुल्लाह के लोग जुड़े हैं. लेबनान में इजरायल का धुआं-धुआं जारी है. कहीं भी और कभी भी इजरायल की सेना बमबारी कर दे रही है. ..

 

फाइल फोटो 

हुक्का पानी बंद करने की सोच रहा इजरायल

सोमवार तड़के इजरायली सेना ने कर्द अल-हसन बैंक पर हमला किया. इजरायली फोर्स ने बाल्बेक मार्केट स्थित कर्द अल-हसन सेंटर पर हमला किया. कर्द अल-हसन बैंक हिजबुल्लाह से जुड़ा है. क़र्द अल-हसन एक इस्लामिक बैंकिंग सिस्टम है, जहां लोगों को बिना ब्याज के लोन दिया जाता है. इस सेंटर का संबंध हिजबुल्लाह से है. यही वजह है कि इजरायली फोर्सेज ने सेंटर को निशाना बनाया. इजरायल का मकसद इकोनॉमी के लिहाज से हिजबुल्लाह को तोड़ना है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *