share market 27 SEP: आज निवेशकों की नजर बायोकॉन, एसजेवीएन, अदानी ग्रीन जैसे स्टॉक पर हो सकती है….

शेयर बाजार

सत्य का सामना/मुंबई/ गुरूवार के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हाई लेवल पर पहुंचकर बंद हुए. जहां एक तरफ सेंसेक्स 0.78 प्रतिशत बढ़कर 85,836 के लेवल पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी ने 0.81 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 26,216 के लेवल पर क्लोजिंग दी. ऐसे में आज जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नजर बायोकॉन, SJVN, अदानी ग्रीन, यूनियन बैंक, नुवामा वेल्थ, Railtel जैसे स्टॉक पर रहने वाली है…

 

Biocon

बायोकॉन ने मिडल ईस्ट के कुछ चुनिंदा देशों में डायबिटीज के इलाज और क्रॉनिक वेट मैनेजमेंट के लिए अपने जीएलपी-1 प्रॉडक्ट के व्यावसायीकरण के लिए ताबुक फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के साथ एक लाइसेंसिंग और सप्लाई एग्रीमेंट पर साइन किए हैं.

 

SJVN

राज्य के स्वामित्व वाली एसजेवीएन ने 48,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ महाराष्ट्र में पंप स्टोरेज और फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ 2 इनिशियल समझौतों पर साइन किया है

 Adani Green

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने इस बात का ऐलान किया है कि उसने टोटल एनर्जीज के साथ 50:50 ज्वॉइंट वेचर पर समझौता कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *