share Market update 12 December: भारतीय शेयर मार्केट में आज गुरुवार को बढ़त देखने को मिल सकती है…

शेयर बाजार

share Market Today, December 12: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार को बढ़त देखने को मिल सकती है। इसके पीछे वजह है अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट का रात में मजबूत प्रदर्शन करना। वहां नैस्डैक ने पहली बार 20,000 का आंकड़ा पार किया और एसएंडपी 500 भी ऊंचाई पर बंद हुआ। अमेरिकी महंगाई के आंकड़े उम्मीद के मुताबिक आने से अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की संभावना बढ़ गई है, जिससे बाजार को समर्थन मिला है।

 

 

इसके अलावा, भारत में नवंबर के खुदरा महंगाई आंकड़े आज जारी होंगे। उम्मीद है कि यह घटकर 5.53% पर आ जाएगा, जिससे बाजार को और मजबूती मिल सकती है। वहीं, अक्टूबर के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े भी आज जारी होने वाले हैं।

 

सुबह 6:52 बजे, Gift Nifty 24,751 पर ट्रेड करता दिखा, जो निफ्टी वायदा के पिछले बंद स्तर से 20 अंक ज्यादा है।

 

एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शेयर बाजार गुरुवार को ज्यादातर बढ़त के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं। वॉल स्ट्रीट में आई तेजी का असर इन बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है।

 

जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1.55% चढ़ा, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स 1.17% ऊपर रहा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.09% की मामूली गिरावट पर रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *