सत्य का सामना: मध्य प्रदेश के जबलपुर से तेलंगाना के हैदराबाद जाने वाली इंडिगो के विमान को बम की धमकी के बाद रविवार को नागपुर डायवर्ट कर दिया गया। इंडिगो के बयान के मुताबिक, जबलपुर से हैदराबाद जाने वाली उसकी फ्लाइट 6E-7308 को विमान में बम की धमकी के कारण रविवार सुबह नागपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायवर्ट कर दिया गया। नागपुर में विमान के उतरने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर उतारा गया। इसके बाद अनिवार्य सुरक्षा जांच की गर्ठ। यात्रियों को सहायता और जलपान ता कराया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बम की धमकी का संदेश कागज के एक टुकड़े पर लिखा था। यह विमान के बाथरूम में मिला। हालांकि, अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे विमान की गहन जांच की। उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। वहीं, एक हवाई अड्डे के अधिकारी ने बताया कि विमान दोपहर 2 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकता है।