मुंबई/सत्य का सामना/: भारतीय टीम को अपनी कोचिंग में टी20 विश्व कप जिताने वाले राहुल द्रविड़ इन दिनों क्रिकेट से दूर परिवार के साथ क्वालिटी समय बिता रहे हैं। हालांकि, वह बीच-बीच में किसी अवॉर्ड समारोह में दिख जाते हैं। हाल ही में वह मुंबई में आयोजित सीएट क्रिकेट सम्मान समारोह में दिखे थे, जहां उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया था। इस समारोह में उनसे एक्टिंग को लेकर भी सवाल पूछे गए, जिस पर उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि सभी की बोलती बंद हो गई। द्रविड़ का यह स्टाइल कोई नया नहीं है और उनकी यही खासियत फैंस के दिल में उनके लिए खास जगह बनाती है।
दरअसल, अवॉर्ड शो के दौरान सवाल और जवाब सत्र में उनसे किसी ने पूछा- अगर आपकी बायोपिक बनती है तो उसमें आप किस अभिनेता को अपना रोल निभाते देखना चाहेंगे? इस पर द्रविड़ ने मजाक में जवाब दिया- ‘अगर पैसा ज्यादा मिलते हैं, तो मैं खुद यह रोल करना चाहूंगा।’ इतना कहने के बाद वह जोर से हंस पड़े और वहां मौजूद लोग भी खुद को हंसने से नहीं रोक सके। इससे पहले द्रविड़ ने वनडे विश्व कप 2023 और टी20 विश्व कप 2024 को लेकर भी बयान दिया था। द्रविड़ मानते हैं कि कभी कभी थोड़ी सी किस्मत भी बड़े मैच के नतीजों को प्रभावित कर सकती है जिसके लिए उन्होंने वनडे विश्व कप फाइनल में भारत को आस्ट्रेलिया से मिली दिल तोड़ने वाली हार और अपनी टीम की टी20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत का उदाहरण दिया।