आरंग/सत्य का सामना/ अनुसूचित जाति वर्ग की बालिकाओं के लिए सीएम श्री विष्णुदेव साय द्वारा 5 कन्या छात्रावास का लोकार्पण किया और परिसर में वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधो का रोपण किया ।कुल 8 करोड के ज्यादा की लागत से 300 सीटर छात्रावास सुसज्जित शयन कक्ष , कंप्यूटर कक्ष , स्टडी रूम सहित बहुत सी अन्य सुविधाएं मिलेगी …
इस दौरान स्कूली छात्रा छात्राओ को नि:शुल्क सायकल का वितरण एवम राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किया गया ..
सीएम श्री साय ने कहा शिक्षा मानव जीवन के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है । सिर्फ नौकरी के लिए शिक्षा जरूरी नहीं है किंतु व्यापार , खेती किसानी एवं राजनीति करते हुए समाज सेवा का कार्य में भी शिक्षा का अत्यंत महत्त्व है।इस दौरान कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम आरंग विधायक श्री खुशवंत गुरु वरिष्ठ नेता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ….