उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दी समस्त प्रदेश वासियों को हरेली तिहार की बधाई ….

Uncategorised

राजधानी रायपुर/सत्य का सामना/ छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली पर्व के अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव जी में समस्त प्रदेश वासियों को बधाई एवम शुभकामनाएं दी है ।

 

              क्यों मनाया जाता है हरेली

छत्तीसगढ़ पूर्व से ही कृषि प्रधान राज्य है और यहाँ के किसान अपनी फसल को लगाकर अपने इष्ट देव को स्मरण करते है और यह प्रार्थना करते है की उनकी यह फसल उनकी जीवन में हरियाली ला दे और साथ ही किसान इस दिन अपने कृषि में उपयोग होने वाले औजारों जैसे हल ( नांगर ), ट्रेक्टर , कस्सी, गैती, आदि को अच्छी तरह से धो कर अगले वर्ष के लिए रख देता है

 

             वर्ष का पहला तिहार हरेली

हरेली का त्यौहार छत्तीसगढ़ में वर्ष के सबसे पहले त्यौहार के रूप में मनाया जाता है और किसानो के लिए यह त्यौहार इतना खास इसलिए होता है क्योंकि इस दिन उनके फसल को खेतो में लगाने का काम पूरा हो जाता है यह त्यौहार पूरी तरह से किसानो को समर्पित है और यह प्रतिवर्ष श्रावण कृष्णपक्ष में अमावश्या के दिन मनाया जाता है इस समय चारो तरफ खेतो में हरियाली ही हरियाली होती है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *