140 करोड़ भारतीयों के सपने को पूरा किया , 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को किया समाप्त, भारत वर्ल्ड कप जीता , लेकिन यू ही नहीं मिली यह जीत आइए जाने …..

खेल जगत

T 20 world Cup 2024/ भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 7 रन से हराकर वर्ल्ड कप जीता।यह जीत इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि भारतीय टीम को चोकर्स कहा जाने लगा था चाहे वो टी 20 2014 का फाइनल हो जिसमे श्रीलंका ने भारत को हराया था , भारत पुरे वर्ल्ड कप में बढ़िया खेला लेकिन फाइनल में फंसा फिर 2015 के एक दिवसीय वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया और और फिर 2016 के टी 20 वर्ल्ड कप में जहा विराट कोहली ने अकेले ही अपने प्रदर्शन की बदोलत टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया था लेकिन किस्मत वहा भी भारत की खराब थी और वेस्टइंडीज ने भारत को हराया ।रही सही कसर 2017 के champions ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। उस मैच में फखर जमान ने शानदार पारी खेली थी। यह ऐसा दौर था जिसमे तीनो फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के हाथ में थी विराट कोहली के लीडरशिप में भारत एकदिवसीय वर्ल्ड कप खेलने इंग्लैंड पहुंची भारत ने वहा सभी दिग्गज टीमों को एकतरफा हराया। वही फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को कम स्कोर पे आऊट किया लेकिन बारिश की वजह से मैच अगले दिन हुआ और मैच भारत हार गया । उस मैच में रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी और एमएस धोनी के रन आउट को कौन सा फैंस भला भूल सकता है ।

 

 

उसके बाद भारत ने द्विपक्षीय सीरीज बहुत जीती लेकिन भारतीय फैंस को इंतजार आईआईसी ट्रॉफी का था जिसका बरसो से इंतजार था। यह भी पूरा होता लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था वर्ल्ड टेस्ट championship के फाइनल में भारत पहुंची और वहां भी भारत न्यूजीलैंड से हारा। दर्द था की कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था । फिर एक बार भारतीय टीम टी 20 2021 वर्ल्ड कप खेलने दुबई पहुंची लेकिन वहा दूसरे दौर में पहुंच नही पाई एक बार फिर करोड़ों भारतीय फैंस निराश हुए । विराट कोहली के कप्तानी में सवाल उठने शुरू हो गए थे कोहली ने भी कप्तानी छोड़ दी और उन्हे तीनो फॉर्मेट से हटा दिया गया । भारतीय टीम को चोकर्स कहा जाने लगा ।

 

बीसीसीआई द्वारा संचालित आईपीएल के बारे में कहा जाने लगा की इसे बंद कर देना चाहिए। इससे खिलाड़ी देश को नही सिर्फ पैसे को तवज्जो दे रहे है । रोहित शर्मा कप्तान बने और उनकी अगुवाई में भारत t 20 वर्ल्ड कप खेलने ऑस्ट्रेलिया पहुंची। भारत ने भी वहा शानदार खेल दिखाया और पहले ही सांसे रोक देने वाले मैच में पाकिस्तान को हराया । वहा पे खेली गई विराट कोहली की पारी उनके कैरियर की बेस्ट पारी थी और उनके द्वारा लगाया गया हैरिस राउफ को वो छक्का जिसे आईसीसी ने “शॉट ऑफ द सेंचुरी” से नवाजा । उस पूरे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन किया लेकिन इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से हराया । यह हार किसी को पच नहीं रहा थी क्योंकि 10 विकेट से हार यह बहुत बड़ी हार होती है । जॉस बटलर और एलेक्स हेल ने उस दिन भारतीय गेंदबाजों की कमर ही तोड़ डाली थी। भारतीय तीन के हेड कोच राहुल द्रविड पे भी सवाल उठने चालू हो गए थे ।


निराश होके भारतीय टीम भारत लौटी एक बार फ़िर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 2022में भारत का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ वहा भी भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। उस मैच में ट्रेविस हेड की शानदार पारी ने जीत दिलवाई और करोड़ो भारतीयों के दिल एक बार फिर से टूटे । पूरा भारत एक बार फिर गम के सागर में डूबा था । हार के जो ये सिलसिला 2013 से चालू था वो खत्म होने का नाम ही नही ले रहा था । रोहित की कप्तानी में लगातार सवाल उठ रहे थे लेकिन फिर आया एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2023 जिसकी मेजबानी भारत कर रहा था। भारतीय टीम ने अपने देश अपने घर में शानदार खेल दिखाया और पूरे वर्ल्ड कप में सभी टीमों के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की सभी टीमों को रौंद करके अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। टीम की गेंदबाजी तिकड़ी बूमराह, सिराज, शमी की जोड़ी कमाल मचा रही थी वही बल्लेबाजी में विराट, रोहित, श्रेयस अपने उफान में थे ।

विराट ने अपना 50 दिवसीय शतक भी पूरा किया था ।और फाइनल में भारत का मुक़ाबला अपने घोर विरोधी ऑस्ट्रेलिया से था जहा टॉस जीत के भारत ने पहली बल्लेबाजी की ओर सिर्फ 240 रन ही बना पाई। ट्रेविस हेड ने फिर एक बार भारतीय गेंदबाजों की कमर थोड़ी और तूफानी शतक लगाया और ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से वर्ल्ड को चूमा । आईसीसी नॉकआउट में भारत की हार किसी को पच नहीं रही थी और इसका जिम्मेदार आईपीएल को बताने लग गए थे । फिर 2024 का वर्ल्ड कप आया करोड़ो लोगो के सपनो में एक बार फिर से पंख लग गए थे बीसीसीआई ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी । और इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहा था । इस बार की भारतीय टीम सबसे अलग थी । भारत ने अपने लीग मैच से लेकर सुपर 8 के सभी मैच में टीमों को एकतरफा हराया कही भी टीम फंसी हुई नही दिखी । हर एक मैच में एक नया बल्लेबाज आगे आके के अपनी जिम्मेदारी निभा रहा था । वही एक एक गेंदबाज ने अपनी अपनी भूमिका अच्छे से निभाई। रोहित शर्मा ने जो पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली को यादगार पारी थी जो कि स्वार्थ से परे थे । बुमराह को जब जब याद किया गया उन्होंने विकेट दिलाई हार्दिक, सूर्यकुमार यादव , ऋषभ पंत, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव , शिवम दुबे , रविन्द्र जडेजा , हार्दिक पंड्या विराट कोहली सभी ने अपने शानदार खेल से एक बार फिर से यह साबित कर दिया है की भारत क्रिकेट की महाशक्ति है ….

फाइनल मैच में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली और अक्षर पटेल की पारी बुमराह, हार्दिक , अर्शदीप की गेंदबाजी और रोहित की कप्तानी इसे इतिहास के पन्नो में याद किया जाएगा

एक बार फिर से भारतीय टीम को विश्व कप जीतने की बधाई एवं शुभकामनाएं….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *